Amravai: जिले में 50 प्रतिशत बुवाई हुई पूरी

अमरावती: जून के अंत तक अमरावती जिले में 50 प्रतिशत यानी 3 लाख 47 हजार 122 हेक्टेयर बुवाई पूरी हो चुकी है। इसमें सबसे अधिक एक लाख 31 हजार 416 हेक्टेयर क्षेत्र में सोयाबीन की बुवाई हुई है, जबकि एक लाख 28 हजार 361 हेक्टेयर में कपास की बुवाई हुई है, धामणगांव रेलवे और धारणी तालुका में 70 प्रतिशत से अधिक बुवाई पूरी हो चुकी है।
अमरावती जिले में 6 लाख 992 हेक्टेयर क्षेत्र में खेती प्रस्तावित है, इस साल भी सोयाबीन की बुवाई की ओर सबसे अधिक रुझान देखा जा रहा है, इस साल अब तक केवल 72 मिलीमीटर बारिश हुई है। अमरावती जिले के कुछ क्षेत्रों में अब तक भारी बारिश नहीं हुई है। इसलिए अमरावती जिले में बुवाई धीमी गति से चल रही है।

admin
News Admin