Amravati: डकैती के प्रकरण में फरार आरोपी गिरफ्तार, चोरियों की दी कबूली
अमरावती: 6 वर्ष पूर्व कुर्हा क्षेत्र में हुई डकैती व 2 वर्ष पूर्व धामणगांव रेलवे क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में फरार आरोपियों को एलसीबी ने गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर बाइक व मोबाइल जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों ईश्वरजीत उर्फ विश्वजीत नेतराज भोसले (24), बाबू नजल्या भोसले (48) और मुन्ना भोसले (32) हैं। सभी धामणगांव रेलवे केजलगांव आर्वी निवासी है।
एलसीबी की टीम चांदुर रेलवे उपविभाग में पेट्रोलिंग कर रही थी तभी उन्हें खबर मिली कि कुर्हा थाना क्षेत्र में वर्ष 2017 में हुई डकैती मामले में फरार आरोपी मुन्ना भोसले तथा दत्तापुर थाना क्षेत्र में वर्ष 2021 में हुई चोरी के मामले का आरोपी ईश्वरजीत भोसले शिरजगांव कोरडे ग्राम में अपने रिश्तेदार के यहां आए हुए है। पुलिस ने जाल बिछाकर ईश्वरजीत भसोले, मुन्ना भोसले तथा बाबू भोसले को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने घटना की कबूली दी।
ईश्वरजीत ने बताया कि 6 जुलाई 2023 की रात उसने बाबू भोसले के साथ मिलकर भिल्ली शिवार के एक कोठे से 3 बकरियां चुराई है। दत्तापुर थाने में मामला दर्ज है। आरोपी ईश्वरजीत भोसले से दुपहिया व बकरियां बेचने के बाद मिले पैसे, मोबाइल सहित 26 हजार का माल जब्त किया है। एसपी अविनाश बारगल व पीआई किरण वानखडे के मार्गदर्शन में पीएसआई मो। तस्लीम, मूलचंद भांबुरकर, पुरुषोत्तम यादव, मंगेश लकडे, चंद्रशेखर खंडारे, सचिन मसांगे, संजय प्रधान ने कार्रवाई की।
admin
News Admin