Amravati: हमले में घायल युवक की आकस्मिक मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
अमरावती: रामनवमी की शोभायात्रा खत्म होने के बाद घर लौट रहे एक युवक से झंडे को लेकर हुए विवाद में चाकु से हमला किया, जिसमें घायल युवक की 4 दिन बाद मंगलवार की सुबह अचानक मौत हो जाने से परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर पोस्टमार्टम करने से इंकारकर रोष व्यक्त किया। जिससे यहां तनाव बन गया था। मृतक सतीश दिलीप बोधनकर (23, वसंतराव नाईक नगर, दसरा मैदान) है।
गांधी चौक पर चाकु से हमला
30 मार्च की रात की निकाली गई रामनवनी शोभायात्रा में सतीश बोधनकर शामिल हुआ था, यहां शोभायात्रा समाप्त होने के बाद सतीश बोधनकर गांधी चौक से घर लौट रहा था, तभी एक युवक ने उससे झंडा मांगा, झंडा न देने से हुए विवाद में अज्ञात आरोपी(30) ने पीछे से माडी पर चाकु से हमलाकर दिया। जिसके बाद आरोपी फरार हो गया। लोगों ने सतीश बोधनकर को जिला अस्पताल में भरती किया। यहां इलाज के पश्चात सतीश घर लौट आया था। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात 30 वर्षीय आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।
हत्या का मामला दर्ज करने की मांग
मंगलवार की सुबह घायल सतीश अचानक घर के बाथरुम से गश्त खाकर निचे गिर गया। जिसे परिजनों ने अस्पताल में भरती किया। यहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित किया। परिजनों का आरोप था कि सतीश को माडी में चाकु से किए गए वार के कारण गहरी चोट आयी थी, जिससे सतीश की मौत हुई है। इसीलिए प्रकरण में दफा 302 (हत्या) का मामला दर्ज किया जाए ऐसी मांग की परिजनों ने की, अन्यथा पोस्टमार्टम नहीं होने देगे। सूचना पर कोतवाली पुलिस के आला अधिकारी वहां पहुंचे। जिन्होंने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक परिजनों को मनाने का प्रयास जारी थी। इस बीच परिजन राजापेठ थाने में शिकायत दर्ज कराने भी पहुंचे थे।
admin
News Admin