Amravati: मेलघाट में बड़ा हादसा, निजी ट्रेवल्स हुई दुर्घटना का शिकार; सात गंभीर घायल

अमरावती: जिले के मेलघाट तहसील के भवाई में बड़ा हादसा हो गया, जहां एक निजी ट्रैवल्स दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत यह रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। घायलों को इलाज के लिए सिमाडोह प्राथमिक आरोग्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बस अमरावती से धरनी की तरफ जा रही थी। जैसे ही बस मेलघाट के भवाई के घाटों के पास पहुंची, और अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में सात लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पंहुचा और घायलों को इलाज के लिए सिमाडोह प्राथमिक आरोग्य केंद्र में भर्ती कराया। हादसे में सात लोग गंभीर घायल है। वहीं गंभीर घायलों को अचलपुर स्थित उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

admin
News Admin