Amravati: सडक हादसे में बाइक चालक की मौत, हाइवे पर अज्ञात वाहन ने उडाया
अमरावती: तिवसा थानांतर्गत भारवाडी के पास आनंद बार रेस्टॉरंट के समीप शनिवार को करीब 12 बजे नागपुर की ओर जा रही हिरोहोंडा स्पेलंडर (एमएच 27 बीसी 0504) को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक रोशन अरुण लांबाडे (30, झाडीपुरा, स्मशानगंज, अमरावती) है. यह युवक मूकबधिर होने की जानकारी है. तिवसा पुलिस निरीक्षक पांडे, उपनिरीक्षक राजू डोंगरे, कांस्टेबल पाटील व सुनील गजभिये ने घटनास्थल पर जाकर पंचनामा किया. तिवसा पुलिस घटना की जांच कर रही है.
admin
News Admin