Amravati: गाडगे नगर पुलिस ने पकड़ा देसी कट्टा
अमरावती: गाडगे नगर पुलिस ने नवसारी के महात्मा फुले नगर एकविरा नगर रोड क्षेत्र से 2 संदिग्ध युवकों को देशी पिस्तौल के साथ पकड़ाया. आरोपी साहिल उर्फ बंटी बालक्रिष्णा वाकपांजर (थिलोरी) और दर्शन विलास महल्ले है. दोनों नवसारी निवासी है. आरोपी से देसी कट्टा पकडे जाने से हडकंप मचा है, आरोपियों ने यह कट्टा कहा से खरिदा, किसे बेचने जा रहा थे, उस बारे में पूछताछ चल रही है.
आगामी त्यौहारों के मद्देनजर लाये गये देसी पिस्तौल के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, डीसीपी सागर पाटिल, एसीपी पुनम पाटिल के मार्गदर्शन में पीआय आसाराम चोरमले एपीआय महेश इंगोले, गणेश तंवर, ईशा खांडे, निळकंठ गवई, राज देविकर, आस्तिक देशमुख, सचिन बोरकर, उमेश भोपटे, सागर धर्मकर, सुशांत प्रधानटीम ने कार्रवाई की.
admin
News Admin