Amravati: कर वसूली के लिए मनपा ने चलायी मुहिम, 2 दुकानों को किया सील
अमरावती: मनपा के उत्तरी जोन रामपुरी कैम्प अंतर्गत संपत्ति कर की बकाया वसूली के लिए मनपा की ओर से धड़क मुहिम शुरू की गई है। मनपा के सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर के नेतृत्व में 2 मार्च को जैन सुपर शॉप व वलगांव रोड़ स्थित शेषराव शंकरराव सोनार का दुकान सील किया गया।
जैन सुपर शॉप के संचालक खत्री पर 82 हजार 673 रुपए संपत्ति कर बकाया है, जबकि शेषराव सोनार पर 2 लाख 15 हजार 606 रुपए का संपत्ति कर बकाया है, उन्हें है बार-बार मनपा द्वारा नोटिस देने पर भी उन्होंने बकाया संपत्ति कर का भुगतान नहीं करने मनपा ने उनकी संपत्ति सील की।
मनपा के सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर ने बकाया अदा कर जब्ती की कार्रवाई से बचने का आह्वान कियाइस कार्रवाई में उत्तर जोन के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी जीतेंद्र श्रीवास्तव, कर निरीक्षक संजय खर्चान, भागीरथ खैरकर, सुनील वर्मा, राजेश जोंधले, रोशन कांबले, मो। इकबाल, सै। मजहर अली व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
admin
News Admin