Amravati: देसी कट्टा लेकर घूम रहे दो युवको को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमरावती: फ्रेजरपुरा पुलिस ने विद्यापीठ चौक इलाके से दोपहिया वाहन पर देशी कट्टा लेकर जारहे दो युवको को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जांच करने पर आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम वडाली के संघर्ष रवींद्र फुले (29) और बडनेरा के यश कुमार भाऊराव गोसावी (34) हैं।
फ्रेजरपुरा पुलिस को सूचना मिली कि, राजुरा नाका से विद्यापीठ चौक मार्ग पर दो पहिया वाहन पर सवार दो युवक देशी कट्टा लेकर नागरिकों में दहशत फैला रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने राजुरा नाका से विद्यापीठ चौक मार्ग पर जाल बिछाया और दोपहिया वाहन संघर्ष फुले व यश कुमार गोसावी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान यश कुमार के पास से मैगजीन में एक देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
admin
News Admin