Amravati: शातिर बाइक चोर गिरफ्त में, 5 दुपहिया जब्त
अमरावती: शहर कोतवाली पुलिस ने शातिर बाइक चोर फारुख उर्फ शाहरुख खान समशेर खान (30, अकबर नगर) को गिरफ्तार किया. आरोपी ने पांच चोरियों की कबूली दी. जिससे 5 बाइक सहित 1.70 लाख का माल बरामद किया. 24 मार्च को मसानगंज निवासी चंदन लालचंद साहू की बजाज प्लैटीना (एमएच-27 एई-0539 ) इतवारा बाजार से चोरी हुई थी. कोतवाली पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर किया था.
आरोपी फारुख खान से बजाज प्लैटीना, हिरोहोंडा डिलक्स, स्प्लेंडर, स्कूटी,ज्यूपिटर मोपेड सहित 1.70 लाख का माल जब्त किया. सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, डीसीपी विक्रम साली, एसीपी भारत गायकवाड, पीआय निलिमा आरज, पीआय रमेश टाले के मार्गदर्शन में पीएसआय बालाजी वलसने, रंगराव जाधव, मलिक अहमद, पंकज अंभोरे, आनंद जाधव, पंकज गाडे, रविंद्र सहारे ने कार्रवाई की.
admin
News Admin