सहकर क्षेत्र में पहली बार लड़ा चुनाव; यशोमति के बयान पर रवि राणा ने दिया जवाब, कहा- हनुमान चालीसा हमारे दिल में
अमरावती: बाजार समिति के चुनाव परिणाम में महाविकास अघाड़ी (MVA) को जबरदस्त जीत मिली है। वहीं इसको लेकर पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर (Yashomati Thakur) ने राणा दंपत्ति (Rana Couple) पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, हनुमान चालीसा का दुरूपयोग करने वाले को किसानों ने सबक सिखाया। ठाकुर के इस बयान पर रवि राणा (Ravi Rana) ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि, “हनुमान जी हमारे दिल में हैं। महाविकास अघाड़ी सरकार ने मुझे हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए जेल में डाल दिया था, लेकिन हनुमान जी मेरे भगवान हैं।”
बाजार समिति के चुनाव पर बोलते हुए राणा ने कहा, "मैं पहली बार इस चुनाव में उतरा था। इसके पहले मुझे न मैंने ग्राम पंचायत का चुनाव लड़ा और न ही मैंने सहकर क्षेत्र का चुनाव लड़ा। लेकिन इसके बावजूद हमने अच्छे से चुनाव लड़ा।"
उन्होंने आगे कहा, "जिस समय मैंने किसान के लिए विरोध किया था। उस समय यशोमति ठाकुर ने मुझे जेल में डाल दिया था, लेकिन अब यशोमति ठाकुर को मार्केट कमेटी में सत्ता मिल गई है, इसलिए उन्हें सत्ता का उपयोग किसानों के हित में करना चाहिए और किसानों के हित के लिए फैसले लेने चाहिए।"
यह भी पढ़ें: अमरावती बाजार समिति पर यशोमति ठाकुर के पैनल का कब्ज़ा, राणा दंपत्ति को लगा बड़ा झटका
क्या कहा था यशोमति ठाकुर ने?
बाजार समिति के चुनाव में जीत मिलने के बाद यशोमति ठाकुर ने राणा दंपत्ति पर तीखा प्रहार बोला। उन्होंने कहा था कि, "हनुमान चालीसा का गलत इस्तेमाल करने वाले राणा दंपत्ति को किसानों ने सबक सिखाया। राणा दंपत्ति ने चांदी के सिक्के बांटे, पैसे बाटें लेकिन मतदाताओं ने उन्हें नकार दिया। यह जनशक्ति पर धनबल की जीत है।” उन्होंने कहा, “राजनीति के लिए हनुमान चालीसा का दुरुपयोग करने वाले जिले के नौटंकी नेताओं को मतदाताओं ने तमाचा जड़ दिया है।”
यह भी पढ़ें:
- यशोमति ठाकुर का राणा दम्पत्ति पर तीखा प्रहार, कहा- हनुमान चालीसा का दुरुपयोग करने वालों को किसानों ने सिखाया सबक
admin
News Admin