Amravati: प्रेमी ने प्रेमिका के पति की गला दबाकर की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
अमरावती: पत्नी का दूसरे पुरुष से अनैतिक संबंध होने की जानकारी मिलते ही पति ने उसे इसका विरोध शुरू किया। पत्नी ने इस बात की जानकारी अपने प्रेमी को बताई। सोमवार को प्रेमी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रेमिका को पहले अगवा किया फिर उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को कुछ ही घंटों में सभी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान बबलू उर्फ एजाज खान शब्बीर खान पठान (40, रजुरवाड़ी), सागर रमेशराव मटकर (30, राजुरवाड़ी निवासी) और कुणाल जनराव उइके (24, तालेगांव ठाकुर निवासी) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सतीश वसंतराव धुर्वे (47, राजुरवाड़ी) की पत्नी का गांव के ही रहने वाले बबलू उर्फ एजाज के साथ अनैतिक संबंध थे। जब से इसकी जानकारी सतीश को मिली तब से वह बेहद परेशान रहने लगा था। सतीश अपनी पत्नी को लगातार आरोपी से संबंध तोड़ने को कह रहा था। लेकिन,पत्नी इसके लिए तैयार नहीं थी। इस कारण दोनों के बीच रोजाना झगडे हो रहे थे।
इसकी जानकारी सतीश की पत्नी ने आरोपित बबलू को दी। बाद में आरोपित बबलू ने अपने साथी की मदद से सतीश की हत्या की साजिश रची। आरोपित बबलू ने सतीश को राजुरवाड़ी स्थित खेत के पास बुलाया और वहां गला दबा कर उसकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए।
थोड़ी ही देर के बाद मृतक का भाई वहां से पहुंच, उसने देखा की उसका भाई वहां पड़ा हुआ था। तुरंत उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शुरूआती जांच के अनुसार, गाला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई। पुलिस ने कुछ ही घंटो में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पहले तो आरोपी ने इससे इनकार किया, लेकिन बाद में आरोपी ने अपराध को काबुल कर लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी।
admin
News Admin