सचिन तेंदुलकर पर भड़के विधायक बच्चू कडु, घर के सामने आंदोलन की दी चेतवानी; जानें पूरा मामला

अमरावती: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के घर पर सुरक्षा में तैनात एक जवान द्वारा ख़ुदकुशी किये जाने पर विधायक बच्चू आक्रामक हो गए हैं. उन्होंने सीधे तौर पर सचिन तेंदुलकर पर उंगली उठाई है और अब उनके घर के बाहर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान् कहा जाता है। देश सहित दुनिया भर में करोडो की संख्या में उनके फैंस है। हर कोई उनको देखकर और उनकी कही बातो मानतें हैं। कभी-कभी ऐसे एड करते हैं जिसके कारण उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला मुंबई से सामने आया है। जहां सचिन के घर में सुरक्षा गार्ड के तौर पर तैनात युवक में आत्महत्या कर ली।
ऑनलाइन गेम रमी में पैसे हारने के कारण युवक द्वारा आत्महत्या करने की बात सामने आई। इसी को लेकर बच्चू कडु सचिन पर भड़क गए हैं। बच्चू कडू ने कहा कि सचिन तेंदुलकर को ऑनलाइन रमी का विज्ञापन बंद कर देना चाहिए और उन्हें भारत रत्न पुरस्कार छोड़ देना चाहिए। बच्चू कडू ने सचिन तेंदुलकर के घर के सामने सचिन तेंदुलकर का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। बच्चू कडू ने पहले भी किया था सचिन तेंदुलकर का विरोध किया था और अब इस मामले आंदोलन की ही चेतावनी दिए है।

admin
News Admin