रोशन हिवसे हत्याकांड: चेतन ठाकुर जेल रवाना
अमरावती: रोशन हिवसे हत्याकांड में गिरफ्तार चेतन ठाकुर को एमसीआर पर जेल रवाना किया है. इससे पहले चेतन ठाकुर को रविवार को कोर्ट में पेश कर एक दिन की पुलिस कस्टडी ली गई थी, पुलिस ने हत्याकांड से जुटे सभी पहलूओं पर पूछताछ की, इस हत्याकांड में प्रापर्टी के साथ ही एक युवती को लेकर भी विवाद की चर्चा है, रोशन व चेतन के बीच किसी युवती को लेकर विवाद होने की जानकारी है, जबकि सैम वासनिक रोशन को नहीं पहचानता था, जिससे रोशन ने जैसे ही चेतन को ठाकूर कहकर बुलाया, वैसे ही सैम ने नशे में रोशन पर चाकु चला दिया. पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है.
admin
News Admin