Amravati: शहर में मिले 20 नकली नोट, तीन लोगों के खातों में कराए गए जमा

अमरावती: खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा सर्राफा बाजार शाखा में तीन खाताधारकों के खातों में जमा कराए गए 500 रुपये के नोटों में से 20 नकली नोट पाए गए हैं।
इस मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर शशिकांत वारके ने खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। सोना ज्वैलर्स के खाते में जमा राशि में से 500 रुपये के तीन, कांतम ज्वैलर्स की राशि में 14 नोट, तो रावसाहब यमगर के पास तीन ऐसे कुल 20 नकली नोट जब्त किए गए हैं. इस मामले में खोलपुरी गेट पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

admin
News Admin