Amravati: जिले के 79 हजार किसान कर रहे फसल बीमा का इंतजार, 123 करोड़ रिफंड मंजूर होने के बावजूद नहीं जमा हुआ पैसा

अमरावती: एक साल पहले से 123 करोड़ का फसल बीमा रिफंड स्वीकृत होने के बावजूद अब तक किसानों को एक भी रुपया नहीं मिला है, जिससे किसान आर्थिक संकट में हैं. जिले में 79 हजार किसानों ने फसल बीमा कराया है, जो अब तक रिफंड का इंतजार कर रहे हैं.
कृषि विभाग ने जानकारी दी है कि प्रभावित किसानों को अगले कुछ दिनों में फसल बीमा का रिफंड मिल जाएगा. सरकार ने 1 मार्च को कंपनी को यह फंड जारी करने की मंजूरी दे दी है. लेकिन हकीकत यह है कि किसानों के खाते में पैसा जमा नहीं हुआ है.

admin
News Admin