कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या, धामणगांव रेलवे तहसील के ठाकुरगांव की घटना

अमरावती: कर्ज से परेशान एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक किसान की पहचान मारुती आवरे के रूप में हुई है। यह घटना धामणगांव रेलवे तहसील के ठाकुरगांव में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक के पास तीन एकड़ जमीन थी। वहीं उनके ऊपर भारतीय स्टेट बैंक का एक लाख रूपये का कर्जा था। जिसे वह चूका नहीं पा रहे थे। इस समय वे खरीफ सीजन के लिए बीज और उर्वरक खरीदने के लिए संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने सोचा कि चूंकि ऋण की अदायगी में देरी हो चुकी है, इसलिए वे नया ऋण नहीं ले पाएंगे। इसी हताशा के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

admin
News Admin