दुकान में जा घुसी तेज रफ्तार कार, चालक हुआ जख्मी, सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं

अमरावती: शुक्रवार रात करीब दो बजे अमरावती शहर के बडनेरा रोड पर एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार राजापेट की ओर आ रही के कार दुकान में जा घुसी। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।
राजापेट की ओर से यह कार आ रही थी। तभी रुद्रेश लॉन के पास बाजार में कर शृंगार नामक दुकान में यह कार जा घुसी. सड़क किनारे बना यह मार्केट दो - ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर का है।
रात का समय होने के कारण इस जगह पर कोई नहीं था। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। राजापेट पुलिस अब और अधिक जांच कर रही है।
देखें वीडियो:

admin
News Admin