जेल के वो 14 दिन याद का भावुक हुई अमरावती की सांसद नवनीत राणा
अमरावती: अमरावती की सांसद नवनीत राणा हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भावुक हो गयी और उनके आंसू छलक आये.हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में नवनीत राणा ने पति रवि राणा के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा के पठन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उपस्थितो को अपने संबोधन में राणा के कहा की उद्धव ठाकरे ने सिर्फ हनुमान चालीसा के पठन के चलते 14 दिन मुझे और मेरे पति को जेल में डाल दिया। एक महिला जनप्रतिनिधि के साथ अन्याय किया गया मेरे छोटे बच्चे मुझे पूछते थे की तुमने ऐसा क्या अपराध किया है.लेकिन निर्दयी उद्धव ठाकरे सरकार को हम पर केवल अत्याचार ही करना था.ऐसा कहते हुए नवनीत राणा भावुक हो गयी और उनके आंसू छलक आये.
हनुमान जयंती और सांसद नवनीत राणा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बडनेरा मार्ग पर वीर हनुमानजी खंडेलवाल लॉन पर गुरुवार को सामूहिक हनुमान चालीसा पठन का कार्यक्रम आयोजित किया गया.जिसमे बड़ी संख्या में युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान नवनीत राणा ने कहा की जब हमने मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पठने की इच्छा दिखाई तब उद्धव ठाकरे गुट के नेताओं ने हमें आव्हान की हम मुंबई में पैर रखकर दिखाए अगर हम पहुंच गए तो गड्डे में डाले बिना नहीं रहेंगे ऐसी धमकी हमें दी गयी.मै और रवि राणा मुंबई पहुंचे तब हमें गिरफ़्तार कर लिया गया.गिरफ़्तारी के बाद जब हमने वकीलों से पूछा तो उन्होंने बताया की हमें आसानी से जमानत मिल जायेगी। लेकिन हम पर राजद्रोह का मुक़दमा दर्ज किया गया जब यह बात हमारे वकीलों को पता चली तो उन्हें झटका ही लग गया.संजय राऊत बड़े नेता है,उम्र से हमसे बड़े है.लेकिन उन्होंने भी हमें धमकी दी.हम मुंबई में लड़ाई करने नहीं गए थे बस जनता की भावना को उद्धव ठाकरे तक पहुंचना हमारा मकसद था.लेकिन हमें गिरफ़्तार किया गया.14 दिनों तक जेल में रखा गया.हमें वह पीने का पानी तक नहीं मिलता था.हमारे साथ छल हुआ.जेल में हमारे साथ अत्याचार किया गया.जेल के कर्मचारी हांथ जोड़कर हमसे कह रहे थे की हम आप की कोई मदत नहीं कर सकते है.क्यूंकि हमें सरकार की तरफ से आदेश है.हनुमान चालीसा पढ़ना क्या अपराध है यह उद्धव ठाकरे को पूछना चाहिए। लेकिन महिला जनप्रतिनधि के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाना कितना जायज है.मुझे भरोषा था की मुझ पर हुए अत्यचार का जवाब जनता जरूर देगी वो सच हुआ.
admin
News Admin