Amravati: पूर्व सरपंच सहित 2 लोगों पर हमला, 4 आरोपियों पर एफआईआर
अमरावती: शहर के इर्विन चौक में प्याऊ के सामने बुलेट पर सवार पूर्व सरपंच सहित दो लोगों पर हमला करने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने 4 आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपी प्रज्वल टाले व नितिन टाले समेत 4 आरोपियों ने बुलेट पर सवार पूर्व सरपंच अमरदीप सुधाकरराव तेलखेड़े व रामप्रकाश विश्रामराव तसरे के साथ लातों-घूसों से मारपीट कर हमला किया।
जिप शाला की दीवार को लेकर झगड़ा
रामप्रकाश तसरे (35, चिचखेड़ा, भातकुली) ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि चिचखेड़ा गांव अंचरवाड़ी गट ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है। ग्राम पंचायत निधि से चिचखेड़ा गांव स्थित जिला परिषद शाला की सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य शुरू है, लेकिन नियोजित जगह पर निर्माण कार्य शुरू नहीं रहने से पूर्व सरपंच अमरदीप तेलखड़े व शाला व्यवस्थापक समिति अध्यक्ष सुनील प्रल्हादराव गडलिंग ने जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से शिकायत की थी।
इसी बात को लेकर 24 फरवरी 2023 को रात 1 बजे उपअभियंता नरेंद्र फाले व शाखा अभियंता टवलारे ने नियोजित जगह पर निर्माण कार्य की जांच करने के लिए पहुंचे। उस समय अंचरवाड़ी गट ग्राम पंचायत सदस्य रामकृष्ण टाले ने रामप्रसाद तसरे के साथ गालीगलौच कर मारपीट की थी। यह प्रकरण गांव में ही निपटाने के बाद अमरदीप तेलखड़े बुलेट (एमएच- 27/ बीके-3142) से ट्रैक्टर साहित्य खरीदी कर इर्विन चौक से राजकमल चौक आ रहे थे।
बाइक से नीचे खींचा
इसी समय शुक्रवार 24 फरवरी को शाम 5 बजे आरोपी प्रज्वल टाले व नितिन टाले दुपहिया पर आ धमके। उनके साथ अन्य दो आरोपी दूसरी बाइक से पीछे आये। अमरदीप तेलखड़े की बुलेट रुकवाकर आरोपी प्रज्वल टाले ने उसे नीचे खींचा, लातों- घूसों से मारपीट की। जिसके कारण अमरदीप तेलखड़े की पीठ छील गई। उसे दाएं पैर में चोट आई। कोतवाली पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
admin
News Admin