Amravati: 30 कटयार, 49 गुप्ती, 6 रामपुरी चाकु जब्त
अमरावती: मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र सीमा स्थित तिर्थक्षेत्र सालबर्डी में महाशिवरात्री उत्सव के दौरान हथियार की बिक्री करते एक आरोपी को एलसीबी ने हिरासत में लिया. जिसके पास से 30 कट्यार, 49 गुप्ती व 6 रामपुरी चाकु जब्त किया है. आरोपी ईश्वरसिंग बावरी (20, तलेगांव, आष्टी,वर्धा) है. सालबर्डी में ईश्वर सिंग बावरी अवैध रुप से हथियारों की बिक्री कर रहा है, ऐसी खबर मिलते ही ग्रामीण पुलिस ने उसे दबोच लिया. हथियार का जखीरा सहित 34 हजार का माल जब्त किया है.
admin
News Admin