Amravati: भारी बारिश से 390 किमी सड़क बह गई, 136 पुल भी क्षतिग्रस्त

अमरावती: जुलाई और अगस्त महीने में हुई जोरदार बारिश के कारण जिले में बड़ी संख्या में सड़के और पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हुई जोरदार बारिश के कारण पीडब्लूडी की करीब 390 किलोमीटर सड़के ख़राब हो चुकी है। इसी के साथ बड़ी संख्या में पुल भी टूटे हैं। वहीँ अब इन सड़को और पुल के मरम्मत करने में लगभग 131 करोड़ 17 लाख 50 हजार रुपये खर्च होने की उम्मीद है।
ग्राम विभाग ने भेजा प्रस्ताव
सड़क और पुल में वाले खर्चे को लेकर पीडब्लूडी ने ग्राम विकास विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है। बारिश के कारण ग्रामीण भागों में सड़के पूरी तरह ख़राब हो चुकी है। सडको पर गड्डो के अलावा कुछ नहीं दिख रहा है। गड्ढो के कारण लोगों को बढ़ी मुश्किल हो रही है। इसी के साथ गाड़ियों की स्थिति भी बिगड़ने लगी है।

admin
News Admin