Amravati: पुलिस विभाग में तबादले की लगी झड़ी; 204 का ट्रांसफर, 175 अधिकारी लाइन में

अमरावती: अमरावती शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के नेतृत्व में शहर पुलिस आयुक्तालय में प्रशासनिक पुलिस तबादलों की झड़ी लगी हुई है. कल 204 पुलिस अधिकारियों के प्रशासनिक तबादले किए गए। वहीं आज 175 अधिकारियों के तबादले की प्रक्रिया जारी है। इसको लेकर आदेश भी जारी आकर दिए हैं।
पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने तबादले के पात्र पुलिस अधिकारियों से वन-टू-वन बातचीत की और ये संपूर्ण प्रशासनिक तबादले किए. आज 175 अधिकारियों की तबादला निवेदन प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी. पुलिस आयुक्त चावरिया ने खुद क्राइम ब्रांच और एक ही थाने में कई सालों से काम कर रहे 30 से अधिक अधिकारियों के सर्विस रिकॉर्ड की जांच की और उन पर गंभीरता से ध्यान दिया।

admin
News Admin