Amravati: कटाई के बाद खेत में रखी गई तुअर में लगी आग, करीब पांच लाख रुपये का नुकसान

अमरावती: अमरावती जिले की चांदुर रेलवे तहसील के टोंगलाबाद में कटाई के बाद गांज कर खेत में रखी गई तुअर में आग लग गई. इस आग ने उग्र रूप धारण करते हुए पांच एकड़ में रखी तुअर को पूरी तरह बर्बाद कर दिया.
टोंगलाबाद के किसान अनुप समरीत ने अपने पांच एकड़ खेत में तुअर की फसल काट कर रखी थी. कटाई के बाद रखी गई इस फसल में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी. इस आग में किसान का भारी नुकसान हुआ है.
आग लगने की खबर मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक साड़ी तुअर जलकर राख हो गई थी. जानकारी है कि इस पांच एकड़ खेत में 30 क्विंटल तुअर का उत्पादन होने वाला था. इसकी अनुमानित लागत 4 लाख 20 हजार थी.
देखें वीडियो:

admin
News Admin