Amravati: बच्चू कडू को पराजय स्वीकार करनी चाहिए, गोपाल तिरमारे का तंज
अचलपुर: अचलपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बच्चू कडू ने ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर सवाल उठाते हुए इसके माध्यम से चुनावों के निष्पक्षता पर शंका व्यक्त की है। कडू का कहना है कि देशभर में ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने चाहिए।
हालांकि, कडू के इस बयान पर उनके कट्टर विरोधी और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी गोपाल तिरमारे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। तिरमारे ने कडू को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि "ईवीएम के नाम पर बगैर वजह बवाल मचाने से कुछ नहीं होगा। बच्चू कडू को अपनी हार को स्वीकार करना चाहिए और अहंकार को छोड़कर जमीन पर आना चाहिए।"
तिरमारे का यह बयान कडू के खिलाफ उनकी राजनीतिक शिकस्त को लेकर ही आया है, और उनका कहना है कि कडू को अपनी पराजय को समझते हुए आगे बढ़ने की बजाय लगातार आरोप लगाने की बजाय अपनी हार का सम्मान करना चाहिए।
admin
News Admin