Amravati: चुनाव आयोग का बड़ा कदम, नवनीत राणा और बलवंत वानखड़े को भेजा नोटिस; जानें कारण

अमरावती: अमरावती लोकसभा सीट पर मतदान समाप्त हो चूका है। चुनाव में मुख्या मुकाबला भाजपा की नवनीत राणा, कांग्रेस के बलवंत वानखड़े और प्रहार के दिनेश बूब के बीच था। चुनाव जितने के लिए प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। प्रचार के दौरान उम्मीदवारों ने जमकर पैसा भी खर्च किया। तय सीमा से ज्यादा खर्च करने और उसकी सही जानकारी नहीं देने को लेकर चुनाव आयोग ने तीनों प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया है।
इस साल लोकसभा चुनाव के लिए खर्च की सीमा 25 लाख से बढ़ाकर 95 लाख कर दी गई थी. हलाकि इसके बाद भी कई उम्मीदवारों ने तय सीमा से बेहिसाब खर्च किया है। जिला प्रशासन ने ऐसे उम्मीदवारों की सूची तैयार कर उम्मीदवारों को नोटिस से भेजा है. इनमे भाजपा की नवनीत राणा, कॉंग्रेस्स के बलवंत वानखेड़े, और प्रहार के दिनेश बूब का नाम सबसे ऊपर है।
प्रशासन ने अपनी जांच में पाया की तीनो प्रत्याशियों का खर्च सेंडो रजिस्टर से मेल नहीं खाता है। लिहाजा, कलेक्टर और चुनाव रिटर्निंग अधिकारी ने तीन उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया गया है और उनसे 48 घंटे के भीतर अपना बयान लिखित रूप से प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

admin
News Admin