Amravati: अगले हफ्ते से शुरू होगी शहर बस सेवा, मनपा और ठेकेदार के बीच हुआ करार
अमरावती: शहर की लाइफ लाइन सिटी बस सेवा तीन महीने से मनपा, ठेकेदार और बैंक के लालफीताशाही में फंसी हुई थी। इस कारण नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि, यह तकलीफ अब जल्द ही दूर होने वाली है। मनपा ने जानकारी दी है कि, अगले हफ्ते से सिटी बस दोबारा सड़कों पर दौड़ने लगेगी। संबंधित ठेकेदार के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर करने और स्टार्ट ऑर्डर देने के बाद ठेका सिटी बस ठेकेदार को सौंप दिया गया।
ज्ञात हो कि, मनपा ने 22 फरवरी को सिटी बस सेवा का ठेका रद्द कर आठ मार्च से सेवा बंद कर दी थी। नए अनुबंध के लिए इस शर्त के कारण कि बैंक की एनओसी लाए बिना अनुबंध नहीं किया जा सकता। इस कारण बस सेवा को समग्र रूप से शुरू करने में कठिनाइयाँ पैदा हुईं। वहीं बस सेवा शुरू करने को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई। अदालत ने नए ठेकेदार, नगरपालिका प्रशासन और महाराष्ट्र बैंक को एक साथ बैठकर निर्णय लेने का आदेश दिया।
अदालत के आदेश के बाद तीनों संस्थानों ने एक साथ बैठक की। दो बार हुई इस बैठक के बाद टैब किया गया कि, 20 प्रतिशत राशि मनपा और 10 प्रतिशत ठेकेदार द्वारा दिया जाएगा। वहीं बची राशि किश्तों में अदा की जाएगी। इस निर्णय के बाद बैंक ने एनओसी जारी करने पर हामी भर दी।
ठेकेदार एक साथ तय अनुबंध की जानकारी मनपा को अदालत को देनी है। इसी के मद्देनजर ठेकेदार को काम शुरू करने का आदेश मनपा द्वारा दिया गया। ठेकेदार ने बसों के तकनीकी कार्यों को पूरा करने के लिए बसों की धुलाई और साफ-सफाई का काम भी शुरू कर दिया। वहीं अगले हफ्ते से बस शहर की सड़कों पर दौड़ने लगेगी।
नागरिकों को मिलेगी बड़ी राहत
पिछले तीन महीनों से शहर और सेवाएं बंद होने के कारण नागरिकों को ऑटोरिक्शा चालकों को अतिरिक्त और मनमाना किराया देना पड़ रहा था। बडनेरा से वीएमवी जाने के लिए छात्रों को 60 रुपये खर्च करने पड़ते थे। अब सिटी बस सेवा एक बार फिर शुरू होने से नागरिकों व छात्रों को मनमानी किराया वसूली से मुक्ति मिलेगी.
admin
News Admin