Amravati: दूषित पानी बन रहा काल; 21 दिनों में 10 लोगो की मौत, जामली आर गांव की घटना

अमरावती: अमरावती जिले (Amravati District) में साफ़ पानी नहीं मिलने के कारण लोग दूषित पानी (Contaminated Water) पिने के लिए मजबूर है। लेकिन अब यह दूषित पानी आम जनता का काल बनता जा रहा है। जिले के जामली आर गांव (Jamli R Village) में पिछले 21 दिनों में दूषित पानी से 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 25 लोगों का इलाज जामली आर आरोग्य केंद्र (Health Center) में इलाज चल रहा है। घटना को देखते सांसद बलवंत वानखड़े गांव पहुंचे और ग्रामीणों से मिले। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से स्वछता बनाये रखने का आवाहन किया।
जिला का आदिवासी बहुल क्षेत्र मेलघाट में समस्याओं का अंबर लगा हुआ। कुपोषण के बाद यहाँ शुद्ध पानी की समस्या बड़ी समस्या है। साफ़ पानी नहीं मिलने के कारण लोगोको दूषित पानी पीना पड़ता है। वहीं अब यह लोगों का काल बनता का रहा है। जामली आर गांव में पिछले 21 दिनों में विषबाधा से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 25 लोगो का इलाज गांव के प्राथमिक केंद्र में चल रहा है।
वहीं शुक्रवार को सांसद बलवंत वानखड़े जामली आर गांव पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान वह प्राथमिक केंद्र में भी पहुंचे, जहां अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल चाल जाना। इस दौरान जहां वानखड़े ने सांसद बलवंत वानखड़े का आरोप है कि सरकार अप्रभावी स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण आदिवासियों की उपेक्षा कर रही है। इसी के साथ गांव में प्रभावी ढंग से साफ-सफाई रखें और स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी न आने दें-खासदार बलवंत वानखड़े का स्वास्थ्य विभाग को निर्देश भी दिया।

admin
News Admin