Amravati: साइबर ठग ने व्यापारी को बनाया निशाना, क्लिक करते अकाउंट से ढाई लाख गायब
अमरावती: साइबर अपराधों की संख्या में लगातार वृद्धि होती दिख रही है। ज्यादा इनकम की लालच में लगातार नागरिक शिकार होते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अमरावती से सामने आया है, जहां नौकरी की तलाश में बैठे के व्यक्ति से मूवी रेटिंग में निवेश करने और ज्यादा लाभ का लालच देकर ढाई लाख ठग लिया गया। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
धोखाधड़ी की यह घटना 5 मई से 14 मई के बीच हुई। सौरभ वानखेड़े गूगल पर नौकरी के अवसर तलाश रहे थे। ऐसा करते हुए उनके व्हाट्सएप मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजा गया।जैसे ही वे उस लिंक पर क्लिक करते हैं, उन्हें नौकरी का विवरण भरने के लिए कहा जाता है। जब उन्होंने इसे भरकर भेजा तो उन्हें बताया गया कि बाहर से कोई नौकरी उपलब्ध नहीं है। इसी कड़ी में एंटरटेनमेंट को ऑप्शन के तौर पर दिया गया था। सौरभ ने उन्हें चुना। उसके बाद उन्हें बालाजी टेलीफिल्म ऑनलाइन रेटिंग और पूरे टास्क की जानकारी दी गई।
फिर सौरभ को एक लिंक भेजा गया। बैंक खाते की जानकारी देने को कहा। सौरभ को अच्छे रिटर्न के लिए मूवी रेटिंग, सीरीज रेटिंग, टास्क खेलने के लिए कहकर लालच दिया गया। सौरभ को टास्क खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके बाद उन्हें अलग-अलग खातों में भुगतान करने को कहा। उन्होंने इन खातों में कुल 2 लाख 59 हजार रुपए जमा किए, लेकिन उन्हें कोई रिफंड नहीं मिला। जैसे ही सौरभ को ठगी का अहसास हुआ वह साइबर थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई।
admin
News Admin