Amravati: ट्रक का टायर फटने से लगी आग, युवक की सतर्कता से बड़ा हादसा टला

धामनगांव रेलवे: समृद्धि हाईवे पर निंभोरा बोड़खा के पास चैनल नंबर 99 पर लोहा लेकर जा रहे ट्रक क्रमांक एमएच 26/ बीई 9272 का शुक्रवार रात 10 बजे के बीच टायर फट गया. जिससे ट्रक के पहिये में आग लग गई. टायर फटने से ट्रक चालक मोहन सोनकांबले घायल हो गया.
घटना की जानकारी मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण बन्नाटे, महेश पंचबुद्धे और निंभोरा बोडखा और निंभोरा राज के कुछ युवा मौके पर पहुंचे. धामनगांव रेलवे से फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस को तुरंत मौके पर बुलाया गया. फायर ब्रिगेड की मदद से ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया और घायल मोहन सोनकांबले और देवानंद सोनकांबले को एम्बुलेंस की सहायता से ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया.
निंबोरा बोडखा और निंबोरा राज सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण बन्नाटे और महेश पंचबुद्धे के साथ गांव के युवाओं की मदद से एक बड़ी आपदा टल गई. निंभोरा बोड़खा और निंभोरा राज के युवाओं की हर जगह सराहना हो रही है.

admin
News Admin