Amravati: जिले में बेमौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान, किसानों की बढ़ी मुश्किलें
अमरावती: जिला में हुई बेमौसम बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। जिले अंदर हुई बारिश के कारण बड़ी सख्या में फसलों को नुक्सान हुआ है। धारणी तहसील में भी ओलावृष्टि के कारण गेहूं चना के साथ साथ आम संतरा, नींबू की फसल को काफ़ी नुसकान हुआ है। बड़ी पैमानें हुई, तबाही के कारण किसान की चिंता बढ़ गई हैं।
जिले में बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान मेलघाट क्षेत्र में हुआ है। धारणी तहसील के हरिसाल बारिश के साथ ही करीब १० मिनट तक ओलावृष्टि से खेत में लगे फसल तबाह हो गए है। कोठा, जांबू, कारा, बोथरा, नांदुरी, बोरी गांव में रबी की फसल इस बेमौसम बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है। इस बार किसानों को उम्मीद थी कि रबी की फसल अच्छा होने से उन्हें मुनाफा होगा , लेकिन बारिश से हुए नुकसान ने किसानों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।
admin
News Admin