Amravati: बडनेरा-नासिक के चलने वाली मेमू में बढ़ी बोगियां, नागरिकों को बड़ी राहत

अमरावती: मध्य रेलवे के भुसावल मंडल में बडनेरा-नासिक के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन की अब बोगी बढ़ाई गई है। अब ये ट्रेन १२ बोगी के साथ चेलगी। जिससे इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
ये मेमू बडनेरा से सुबह 11.05 बजे निकलती है और शाम 7.40 बजे नासिक पहुंचती है और उसी दिन रात 9.15 बजे नासिक से रवाना होती है और अगले दिन सुबह 4.35 बजे बडनेरा पहुंचती है। सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों से सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।
बडनेरा-नासिक मेमू में सबसे ज्यादा यात्री शेगांव के होते है। क्योंकि ये एक दैनिक ट्रेन है और बडनेरा से 11.05 बजे प्रस्थान करने के बाद दोपहर 12.30 बजे शेगांव पहुँचती है, साथ ही शेगाव तक केवल मुर्तिजापुर और अकोला ही दो स्टॉप हैं। इसलिए भक्त इस ट्रेन को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। अब इस ट्रेन में बोगी बढाए जाने से यात्रियों को बढ़ने की अच्छी जगह भी मिल जाएगी।

admin
News Admin