Amravati: कलोती नगर में बडी चोरी, 99 ग्राम सोने के हार पर हाथ साफ
अमरावती: फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के कलौती नगर में रहने वाले रविंद्र मालखेडे के घर में घसकर अज्ञात चोरों ने अलमारी में रखा 2।47लाख रुपए कीमत का 99 ग्राम सोने का चपला हार चुरा लिया। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
रविंद्र गोपालराव मालखेडे (55,कलोती नगर) ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार अपने परिवार केसाथ चांदूर रेलवे होली का त्यौहार गए थे। आज सुबह घर वापस लौटे तब घर के मुख्य दरवाजे का तालाकुंडी टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली हुई थी।
अलमारी का ड्रावर टूटा हुआ था। बैग में रखा पुराना 2 लाख 47 हजार 500 रुपए कीमत का 99 ग्राम सोने का चपला हार चोरी हो चुका था। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की है।
admin
News Admin