Amravati: प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने मनपा की विशेष योजना, 2 और 3 अगस्त को सभी प्रभागों में विशेष शिविर

अमरावती: अमरावती महानगरपालिका ने शहर में संपत्ति कर वसूली अभियान को गति देने के उद्देश्य से 2 और 3 अगस्त को सभी प्रभागों में विशेष शिविरों का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इस दौरान नागरिकों को ऑनलाईन या ऑफलाइन माध्यम से टैक्स भरने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। खास बात यह है कि इन दो दिनों में ऑनलाइन कर भुगतान करने वाले नागरिकों को कुल कर राशि पर 10% की विशेष छूट भी दी जाएगी।
महानगरपालिका मुख्यालय में आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक की अध्यक्षता में हुई टैक्स विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में प्रॉपर्टी टैक्स वसूली में तेजी लाने, बकायेदारों की सूची तैयार करने, ऑनलाइन भुगतान प्रणाली को और प्रभावी बनाने तथा नये राजस्व स्रोतों की पहचान को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर की आधारभूत सुविधाओं और विकास कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए आर्थिक संसाधनों को मज़बूत करना अनिवार्य है। इसके लिए प्रभाग-वार टैक्स वसूली की समीक्षा करते हुए प्रत्येक अधिकारी को ठोस लक्ष्य (Target) सौंपे गए हैं।
महानगरपालिका ने यह भी स्पष्ट किया है कि 10% की छूट केवल 2 और 3 अगस्त को टैक्स भरने पर ही मान्य होगी, चाहे भुगतान ऑनलाइन हो या शिविर में उपस्थित होकर ऑफलाइन। यह विशेष अभियान नागरिकों को सहज, त्वरित और बाधारहित सेवा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

admin
News Admin