Amravati: युवक की दिनदहाडे हत्या, थूकने के लेकर विवाद
बडनेरा: देखकर थूकने की मामूली बात पर एक आरोपी ने 35 वर्षीय युवक के सिर पर लोहे की सलाख से वारकर निर्मम हत्या कर दी. यह घटना सोमवार को दिनदहाडे बडनेरा के मिलचाल में हुई. मृतक राहुल जनार्दन वसुकार(35, मिलचाल) है. बडनेरा पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. राहुल हाथ मजदूरी करता था. उसके माता-पिता का घर पांच बंगला परिसर में था, जबकि वह मिलचाल में रहता था.
सोमवार की दोपहर राहुल मिलचाल में खड़ा था, तभी वहां से गुजर रहे आरोपी को देखकर राहुल ने थूंका, इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसमें आरोपी ने राहुल जनार्दन वसुकार के सिर पर सलाख से जोरदार प्रहार किया, जिससे राहुल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पर बडनेरा पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.
admin
News Admin