Amravati: उद्धव ठाकरे पर भड़की नवनीत राणा, कहा- वो भाषण नहीं अहंकार था

अमरावती: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने पर बड़ा हमला बोला है। पिछले दिनों हुई सभा को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि, "दुसरो के लिए गड्ढा खोदने वाले खुद गड्ढे में गिरते हैं। वहीं उद्धव के अमित शाह को लेकर दिए बयान को राणा ने अहंकार बताया है।
राणा ने कहा, "उद्धव ठाकरे ने जो रैली को संबोधित किया वह रैली नहीं थी। इसी के साथ उन्होंने सभा में जिस तरह से गृहमंत्री अमित शाह को चुनौती दे रहे हैं, वह चुनौती नहीं बल्कि अहंकार था।" उन्होंने आगे कहा कि, जो लोग दूसरे के लिए गड्ढे खोदते हैं वह खुद गड्ढे पर गिरते हैं।"
निर्दलीय सांसद ने कहा, "आने वाले मुंबई मनपा चुनाव में जनता उद्धव ठाकरे और शिवसेना को उसकी जगह दिखाएगी। पिछले ढाई साल में उद्धव ठाकरे ने दिल्ली जाकर 10 जनपथ में जाकर कितना शास्टांग हुए हैं वह महाराष्ट्र की जनता ने देखा है।"

admin
News Admin