Amravati: नवनियुक्त जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने संभाला कार्यभार
अमरावती: जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने आज सोमवार को कलेक्टर पद स्वीकार कर लिया है। पूर्व कलेक्टर पवनीत कौर ने कटियार का फूलो का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। ज्ञात हो कि, नवनियुक्त जिलाधिकारी कटियार अकोला जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर काम कर रहे थे।
इस अवसर पर जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यंत पांडा, रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर डॉ. विवेक घोडके, डिप्टी कलेक्टर नितिन वायवये, जिला आपूर्ति अधिकारी डीएस वानखड़े, जिला पुनर्वास अधिकारी अनिल भाटकर, नगर प्रशासन अधिकारी सुमेध अलोन, जिला खनन अधिकारी इमरान शेख, कानूनी अधिकारी नरेंद्र बोहरा और जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.
admin
News Admin