logo_banner
Breaking
  • ⁕ Breaking News: बैरामजी टाउन स्थित इनसाइट ट्यूशन क्लास की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची ⁕
  • ⁕ Gondia: दिवाली के बाद काम शुरू होने से पहले ही ताश के पत्तों की तरह ढही बाबूलाल अग्रवाल की जर्जर बिल्डिंग ⁕
  • ⁕ सोने और चांदी की कीमतों में हुई रिकॉर्ड गिरावट; पिछले 24 घंटे में सोना 7,400 प्रति 10 ग्राम, तो चांदी में 10,500 रुपये प्रति किलों की हुई कटौती ⁕
  • ⁕ नागपुर में दिवाली की रात भीषण अग्निकांड: पटाखों से लक्ष्मी नगर का रिलायंस मॉल जलकर खाक, 17 जगहों पर आग, करोड़ों का नुकसान ⁕
  • ⁕ प्रदूषण की चपेट में नागपुर! दिवाली की रात 'खराब' हुई हवा की गुणवत्ता, AQI 204 हुआ दर्ज ⁕
  • ⁕ हिवरी नगर में युवक ने इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के आगे मंडप में आग लगाने का किया प्रयास; लोगों ने पकड़ा, सीसीटीवी में कैद पूरी वारदात ⁕
  • ⁕ नागपुर होगा 'कचरा मुक्त', मनपा 50 'ब्लैक स्पॉट' को बनाएगा सुंदर! ⁕
  • ⁕ विदर्भ सहित राज्य के 247 नगर परिषदों और 147 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद का आरक्षण घोषित, देखें किस सीट पर किस वर्ग का होगा अध्यक्ष ⁕
  • ⁕ अमरावती में युवा कांग्रेस का ‘आई लव आंबेडकर’ अभियान, भूषण गवई पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ⁕
  • ⁕ Gondia: कुंभारटोली निवासियों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर परिषद पर बोला हमला, ‘एक नारी सबसे भारी’ के नारों से गूंज उठा आमगांव शहर ⁕
Amravati

Amravati: 50 किलो गांजे के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार


बडनेरा: बडनेरा रेलवे स्टेशन पर दो युवक मुंबई जाने हेतु पहुंचे थे। इन दोनों युवकों के पास में 3 बैग थे। यह युवक जैसे ही बडनेरा रेलवे स्टेशन के भीतरी भाग में प्रवेश किए तो उनके बड़े बैगों को देखकरआरपीएफ के जवान ने उन्हें बैग जांच हेतु मशीन पर रखने काहा इतना सुनते ही दोनों युवकों के चेहरे पर कुछ घबराहट सी महसूस हुई यह बात समझते हुए आरपीएफ के जवान ने तुरंत ही दोनों के सूटकेस और बैग को जांच मशीन पर रखा। इतनी देर में घबराए हुए दो युवकों में से एक युवक वहां से फरार हो गया। 

यह बात देखकर तुरंत ही आरपीएफ और जीआरपीएफ के जवानों ने उस युवक को धरदबोचा। युवक तथा उसके दोनों बैग और सूटकेस को जांच हेतु थाने में लाया गया। जैसे ही सूटकेस और बैग को खोला गया तो पुलिस जवान और अधिकारियों ने पाया कि उसमें गांजा भरा हुआ है। 

आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी तुरंत ही बडनेरा जीआरपीएफ थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उमेश मुंडे को दी। उन्होंने तुरंत ही सहायक पुलिस उप निरीक्षक हर्षल चापले को इस केस की जांच हेतु रवाना किया।  जीआरपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तथा पुलिस कर्मचारियों ने तुरंत ही आरोपी आदित्य आत्माराम साडूके (18 विले परले मुंबई) के पास से पचास किलो गांजा कीमत अंदाज़न 506000 रुपए के साथ हिरासत में लिया और जांच कार्रवाई शुरू की गई।

इस जांच में पाया गया कि यह आरोपी मुंबई से अमरावती ग्रामीण क्षेत्र में गांजा खरीदी करने हेतु आए थे और गांजा खरीदी कर कर तुरंत मुंबई की ओर रवाना हो रहे थे लेकिन उसी समय पर आरपीएफ और जीआरपी के ड्यूटी पर तैनात जवानों ने बड़ी होशियारी से इन दोनों ही युवकों के इरादे को भाप लिया और एक आरोपी पकड़ लिया इस संदर्भ में आगे मामले की जांच जारी है और पुलिस द्वारा ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अमरावती के ग्रामीण क्षेत्र से यह गांजा तस्करी के तार जुड़े हुए हैं। 

फिलहाल इस संदर्भ में जीआरपीएफ पुलिस की जांच जारी है और उन्होंने जानकारी में बताया कि इस के दो और साथी है एक जो फरार है तथा दूसरा आरोपी वह जहा से इसने गांजा लाया है बहुत जल्द ही दोनों आरोपियों को पकड़ने की बात भी कहीं गई। यह संपूर्ण कार्रवाई जीआरपी के वरिष्ठ वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उमेश मुंडे, आरपीएफ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतीश यादव, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक हर्षल चापले, पुलिस उप निरीक्षक राजेश वरडे, पुलिस कांस्टेबल राहुल हीरवडे ,प्रसन्ना कुर्वे ने मिलकर की है