Amravati: 50 किलो गांजे के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार
बडनेरा: बडनेरा रेलवे स्टेशन पर दो युवक मुंबई जाने हेतु पहुंचे थे। इन दोनों युवकों के पास में 3 बैग थे। यह युवक जैसे ही बडनेरा रेलवे स्टेशन के भीतरी भाग में प्रवेश किए तो उनके बड़े बैगों को देखकरआरपीएफ के जवान ने उन्हें बैग जांच हेतु मशीन पर रखने काहा इतना सुनते ही दोनों युवकों के चेहरे पर कुछ घबराहट सी महसूस हुई यह बात समझते हुए आरपीएफ के जवान ने तुरंत ही दोनों के सूटकेस और बैग को जांच मशीन पर रखा। इतनी देर में घबराए हुए दो युवकों में से एक युवक वहां से फरार हो गया।
यह बात देखकर तुरंत ही आरपीएफ और जीआरपीएफ के जवानों ने उस युवक को धरदबोचा। युवक तथा उसके दोनों बैग और सूटकेस को जांच हेतु थाने में लाया गया। जैसे ही सूटकेस और बैग को खोला गया तो पुलिस जवान और अधिकारियों ने पाया कि उसमें गांजा भरा हुआ है।
आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी तुरंत ही बडनेरा जीआरपीएफ थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उमेश मुंडे को दी। उन्होंने तुरंत ही सहायक पुलिस उप निरीक्षक हर्षल चापले को इस केस की जांच हेतु रवाना किया। जीआरपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तथा पुलिस कर्मचारियों ने तुरंत ही आरोपी आदित्य आत्माराम साडूके (18 विले परले मुंबई) के पास से पचास किलो गांजा कीमत अंदाज़न 506000 रुपए के साथ हिरासत में लिया और जांच कार्रवाई शुरू की गई।
इस जांच में पाया गया कि यह आरोपी मुंबई से अमरावती ग्रामीण क्षेत्र में गांजा खरीदी करने हेतु आए थे और गांजा खरीदी कर कर तुरंत मुंबई की ओर रवाना हो रहे थे लेकिन उसी समय पर आरपीएफ और जीआरपी के ड्यूटी पर तैनात जवानों ने बड़ी होशियारी से इन दोनों ही युवकों के इरादे को भाप लिया और एक आरोपी पकड़ लिया इस संदर्भ में आगे मामले की जांच जारी है और पुलिस द्वारा ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अमरावती के ग्रामीण क्षेत्र से यह गांजा तस्करी के तार जुड़े हुए हैं।
फिलहाल इस संदर्भ में जीआरपीएफ पुलिस की जांच जारी है और उन्होंने जानकारी में बताया कि इस के दो और साथी है एक जो फरार है तथा दूसरा आरोपी वह जहा से इसने गांजा लाया है बहुत जल्द ही दोनों आरोपियों को पकड़ने की बात भी कहीं गई। यह संपूर्ण कार्रवाई जीआरपी के वरिष्ठ वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उमेश मुंडे, आरपीएफ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतीश यादव, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक हर्षल चापले, पुलिस उप निरीक्षक राजेश वरडे, पुलिस कांस्टेबल राहुल हीरवडे ,प्रसन्ना कुर्वे ने मिलकर की है
admin
News Admin