Amravati: पुलिस की कार्रवाई, रेत तस्करी करते ट्रैक्टर पकडा
तलेगांव दशासर: स्थानीय पुलिस ने रविवार की सुबह सवेर अवैध रेत की ढुलाई करते ट्रक्टर सहित 5 लाख का माल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. प्राप्त पुलिस सूत्रोंनुसार पुलिस को गुब्त सूचना मिली थी कि एक ट्रैक्टर में रेती की अवैध रूप से ढुलाई की जा रही है. पुलिस ने मिली जानकारी पर जाल बिछाकर ट्रैक्टर एमएच 30 जे 6959 की ट्राली में एक ब्रास रेती अवैध रूप से ले जाते आरोपी को दबोचा.
गिरफ्तार आरोपी मनीष सुरेश मारबदे (28, पिपलखुटा, तह. बाभूलगांव) है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अप्पर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी चांदूर रेलवे जितेंद्र जाधव व थानेदार हेमंत चौधरी के मार्गदर्शन में दादा पंधरे, मनीष आंधले, सचिन पवार व चालक सिपाही सागर ने की.
admin
News Admin