Amravati: गायब लड़की ने वापस लौटने के बाद सांसद नवनीत राणा पर उसे लेकर ग़लत जानकारी देने का लगाया आरोप

अमरावती: अमरावती में लव जिहाद का मुद्दा इन दिनों खास गर्माया हुआ है. इस मुद्दे को राजनेताओं खास तौर से भाजपा के नेताओं द्वारा उठाया जा रहा है.अमरावती की लोकसभा सांसद नवनीत कौर राणा,राज्यसभा सांसद डॉ अनिल बोंडे और पार्टी के राज्य प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी ने इस मुद्दे को जमकर उठाया।लोकसभा सांसद नवनीत राणा ने तो राजापेठ परिसर से ग़ायब हुई 19 वर्षीय बालिका के गायब हो जाने के मुद्दे को ना केवल लव जिहाद से जोड़ा बल्कि पुलिस थाने में जाकर जमकर हंगामा भी किया।लेकिन अब गायब लड़की अपने घर पहुंची चुकी है और उसने उसे लेकर भ्रामक जानकारी प्रसारित किये जाने की बात कही है.
राजापेठ परिसर में रहने वाली 19 वर्षीय किशोर युवती के गायब होने की शिकायत उसके परिजनों ने पुलिस थाने में दर्ज कराई थी.जिसके बाद महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने उसे सातारा रेल्वे स्टेशन से अपने कब्जे में ले लिया।गुरुवार रात 3 बजे के क़रीब वह अमरावती वापस लौटी। जहां पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे उसके घरवालों के हवाले कर दिया। मीडिया को दिए अपने बयान में पीड़िता ने उसके लव जिहाद की शिकायत होने की ख़बर को उसने सिरे से ख़ारिज कर दिया।
नवनीत राणा ने मेरे बारे में गलत जानकारी दी यह बंद होना चाहिए
नाबालिक लड़की ने पुलिस को और मीडिया को दिए बयान में बताया है की उसे पुणे जाकर एक कोर्स करना था जिसके लिए घर वाले राजी नहीं हो रहे थे.इसलिए उसने घर से बिना बताये निकलने का फ़ैसला लिया।उसने बताया कि वह अकेले ही अमरावती से निकली थी.नवनीत राणा ने उसे लेकर जो बातें कही है वह गलत है यह सब बंद होना चाहिए। उसके साथ कुछ गलत नहीं हुआ है.और न ही उसने विवाह किया है.

admin
News Admin