Amravati: संभाजी भिड़े की बढ़ी मुश्किलें, राजापेठ पुलिस ने नोटिस भेजने की तैयारी
अमरावती: महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान देने को लेकर संभाजी भिड़े की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। राजापेठ पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद अब नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है। ज्ञात हो कि, विवादित बयान को लेकर कांग्रेस लगातार आंदोलन कर रही है। इसी को लेकर बीते दिनों कांग्रेस नेताओं में पुलिस में मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने भिड़े को नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है।
भाषण की जांच के लिए होगी वॉइस जाँच
कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के लिए सीआरपीसी धारा के तहत संभाजी भिड़े को पुलिस नोटिस जारी करेगी। पुलिस भिड़े के विवादित बयान के ऑडियो क्लिप की जांच करेगी। ऑडियो क्लिप संभाजी भिड़े की ही आवाज है या नहीं, इसकी जांच के लिए संभाजी भिड़े की असली आवाज का सैंपल लिया जाएगा।
देखें वीडियो:
admin
News Admin