Amravati Panchayat Election Results: जिले में कांग्रेस की पकड़ जारी, पांच मे से तीन पर किया कब्ज़ा

अमरावती: जिले में पंचायत (Panchayat Election) में हुए चुनाव के परिणाम जारी हो गए हैं। जिसमें एक बार फिर से कांग्रेस (Congress) ने बाजी मारी है। पांच पंचायतों में से तीन पर कांग्रेस समर्थक उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। वहीं एक सीट पर प्रहार और एक पर भाजपा समर्थक को जीत मिली है। वहीं इस चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस, शिवसेना के शिंदे और उद्धव गुट का खाता तक नहीं खुला है।
जारी किए परिणाम के अनुसार, उम्बारखेड़ ग्राम पंचायत में कांग्रेस के नितिन कलांबे, घोटा ग्राम पंचायत में कांग्रेस की रूपाली राउत और कावड़गवां ग्रामपंचायत में कांग्रेस की मोहिनी चौधरी सरपंच बने हैं। वहीं चंदुरवाड़ी ग्राम पंचायत में सरपंच पद पर भाजपा की वर्षा माताडे ने जीत हासिल की है। इसी के साथ हरिसल ग्राम पंचायत में बचू कडू के प्रहार संगठन के विजय रामेश्वर दर्शिम्बे सरपंच बने हैं।

admin
News Admin