Amravati: स्कार्पियो – बाइक भिडी, 2 की मौत
अंजनगांव सुर्जी: दर्यापूर मार्ग पर बुधवार की रात करीब 8:30 बजे मुर्हा देवी फाटे के पास स्कार्पियो और दुपहिया वाहन के बीच हुई भीषण टक्कर में दो दुपहिया सवारों की मौत हो गई। मृतक शारिक मो।याकूब (27) और शोएब खान अखिल खान (23, दोनों निवासी सोफी कॉलनी दर्यापुर) है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजनगांव से दर्यापूर जा रही स्कॉर्पियो एमएव 27 बीजेड 4141 दर्यापुर से आ रहे दोपहिया वाहनएमएच 27 डीवाय 2285 से टकरा गई। जिसमें शारिक मो। याकूब और उसका साथी शोएब खान अखिल खान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस से स्कार्पियो चालक प्रणीत मधुकर इंगले (22, कविठा तह। अचलपुर) हिरासत में ले लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिन्द्र शिंदे, अंजनगांव थाने के थानेदार दीपक वानखड़े और रहीमापुर चिंचोल के थानेदार निलेश देशमुख ने हादसे में मारे गए दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टेम दर्यापूर भेजा। इस दुर्घटना की आगे की जांच रहीमापुर चिंचोली पुलिस स्टेशन के थानेदार नीलेश देशमुख के मार्गदर्शन में पीएसआई थोकेकर, एस आय लुटे ,वाघमारे कर रहे।
admin
News Admin