Amravati: दोपहिया को शिवशाही बस ने मारी टक्कर, एक की मौत

अमरावती: एसटी महामण्डल की शिवशाही बस ने दोपहिया को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोपेड चालक की मौके पर ही मौत हो है। मृतक की पहचान गोविंद नगर निवासी हरजितसिंग जगसिंग मोंगा के रूप में हुई। यह घटना डनेरा के राज टाउनशीप के पास आज दोपहर में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, हरजितसिंग कोई काम के लिए अपने दोपहिया वाहन क्रमांक एमएच 27/ सीक्यू 6193 से बडनेरा की ओर जा रहे थे. राज टाउनशीप के पास शिवशाही बस क्रमांक एमएच 06/बीडब्ल्यू 0291 के चालक ने वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए मोंगा की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. नागरिकों की सहायता से उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती किया. लेकिन सिर पर गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई।

admin
News Admin