अमरावती एसटी डिवीजन को मिली 15 नई एसटी बसें, विधायक रवि राणा ने डिपो से बस चलाकर की शुभारंभ

अमरावती: विधायक रवि राणा ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अमरावती एसटी विभाग के लिए 15 नई बसों की मांग की थी. रामनवमी के शुभ दिन पर 15 एसटी नई बसों को मंजूरी दी गई. बस का उद्घाटन अमरावती के राजापेठ एसटी डिपो में विधायक रवि राणा ने एसटी बस चलाकर किया.
इस दौरान विधायक रवि राणा ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस का 15 बसों को मंजूरी देने के लिए धन्यवाद किया. नई बसें विधायक रवि राणा द्वारा स्वयं एसटी राजापेठ डिपो से चलाकर यात्री सेवा के लिए उपलब्ध कराई गईं.
रवि राणा ने बस भी चलाई और साथ ही एसटी बस में सफर भी किया. इस दौरान विधायक ने एसटी बस में मौजूद यात्रियों से बातचीत भी की. इन नई बसों के आने से अमरावती एसटी खंड में खस्ताहाल बसों से अब कुछ हद तक राहत मिलेगी.

admin
News Admin