Amravati: ट्रक के निचे दबकर चालक की मौत
अमरावती: वेलकम प्वाइंट पर सुबह एक चौंकाने वाली घटना घटी जब सड़क के किनारे ट्रक खड़ा कर उसके नीचे सो रहे ड्राइवर की ट्रक के पहिए के नीचे कुचलकर मौत हो गई। मृतक ट्रक चालक की पहचान बालाजी उदव देवकते, वाणी, चंद्रपुर के रूप में की गई है।
बालाजी देवकाते ट्रक क्रमांक एमएच 26बी 9393 को लेकर चंद्रपुर की ओर जा रहे था। सुबह उसे नींद आने लगी तो उसने ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया और ट्रक के पहिए के नीचे सो गया। कुछ घंटे बाद दबाव के कारण ट्रक का पहिया नीचे आ गया। इससे चालक की छाती ट्रक के पहिये के नीचे दब गयी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी जैसे ही गाडगेनगर पुलिस को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
admin
News Admin