Amravati: तिवास में दर्दनाक हादसा, मछली पकड़ने गए तीन लोगों नदी में डूबे

अमरावती: विदर्भ में बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है। इसी बीच तिवास तहसील में बड़ी दुर्घटना हो गई है। जहां पिंगलाई नदी में मछली पकड़ने गए तीन लोगों डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार वैभव फरतारे घटना स्थल पर पहुंचे। जिला व बचाव एवं बचाव दल भी मौके पर पहुंचे और तीनों मछुआरों के शवों की तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, तीनो मछुआरे नदी ने डाले गए जाल को निकलने पहुंचे थे। जहां तीनों डूबगये। खबर लिखे जाने तक तीनों मछुआरे के शव बरामद नहीं हुए थे।

admin
News Admin