Amravati: मंदिर की 2 दानपेटी से उडाई हजारों की कैश, इच्छापूर्ति देवी मंदिर की घटना
दर्यापुर: यहां प्रमुख मार्ग पर प्रसिद्ध इच्छापूर्ति देवी मंदिर में गुरुवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब देखा कि अज्ञात तत्वों ने 2 दानपेटियां फोडकर हजारों रूपए उडा लिये। पुलिस ने मौके पर पहुंच चोरों का सुराग पाने का प्रयत्न शुरू किया है। उधर भाविकों में घटना को लेकर गुस्सा और चिंता दोनों व्यक्त हो रही है। इच्छापूर्ति माता का यहां गणेशपुर में बड़ा प्रसिद्ध मंदिर है। जहां आसपास के सैकडों गांवों और शहरों से श्रद्धालु आते हैं।
गुरुवार तडके 3 बजे के दौरान चोर मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोडकर भीतर घुसे। उन्होंने देवी के सामने रखी जाती दानपेटी उठा ली और मंदिर के अन्य भागों में रखी तीनों दानपेटियां भी उठा ली। 2 पेटियां फोडकर लगभग 50 हजार रुपए उड़ा लिए। 2 पेटियां चोर खोल नहीं सके। चोरों ने मंदिर में दाखिल होते ही सीसीटीवी से बचने के लिए लाइट बंद कर दी थी। चोरों की खटपट से मंदिर परिसर में सो रहे पुजारी जाग गए। वे चोरों को पकडने दौडे तब पास के खेतों में दानपेटियां फेंककर चोर भाग गए। तुरंत दर्यापुर पुलिस को खबर की गई।
दर्यापुर् के थानेदार और स्टॉफ मौके पर पहुंचा। खेतों से 2 तोडी गई और 2 सलामत बची दानपेटियां लाकर चोरों का सुराग लेने की कोशिश पुलिस कर रही है। शहर में मुख्य रास्ते पर स्थित मंदिर में दुस्साहसी चोरी हो जाने से लोगों में भय का वातावरण है। वहीं लोगों का कहना है कि, पुलिस की रात की गश्त बढाई जानी चाहिए। पुलिस ने आरोपियों को दबोचने का भरोसा दिलाया है।
admin
News Admin