Amravati: शातिर वाहन चोर गिरफ्त में, एलसीबी की कार्रवाई
अमरावती: ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने वाहन चोर को गिरफ्तार किया. आरोपी फैजानोद्दिन फैयाजोद्दिन (27 काजलेश्वर, कारंजा, वाशिम) है. चांदूर रेलवे पुलिस थानांतर्गत वाहन चोरी का मामला दर्ज किया था. वाहन चोरी के मामले में एलसीबी के पीआय तपन कोल्हे के मार्गदर्शन पीएसआय मो. तसलिम के नेतृत्व में स्वतंत्र टीम का गठन किया गया था, गोपनिय जानकारी के आधार पर आरोपी फैजानोद्दिन फैयाजोद्दिन को काजलेश्वर से जाल बिछाकर गिरफ्तार किया, जिनसे बाइक जब्त की गई.
आरोपी फैजानोद्दिन फैयाजोद्दिन ने चांदूर रेलवे, दत्तापूर, चंदनजिरा, बदनापूर, भद्रावती थानांतर्गत वाहनचोरी करने की कबूली दी. इस कार्रवाई में मुलचंद भांबूरकर, पुरूषोत्तम यादव, मंगेश लकडे, चंद्रशेखर खंडारे, सचिन मसांगे, हर्षद घुसे, सरिता चौधरी ने सहभाग लिया.
admin
News Admin