Amravati: महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म, धारणी के उपजिला अस्पताल में हुई सफल प्रसुति
अमरावती: मेलघाट के इतिहास में पहली बार एक गर्भवती माता ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया। जिससे यहां खुशी की लहर दौड़ गई। यह प्रसुति उप जिला अस्पताल के डाक्टरों द्वारा सफलता पूर्वक करवाईं जाने पर सर्वत्र सराहना की जा रही है। माता मृत्यु,बाल मौतों तथा कुपोषण के कलंक से कुप्रसिद्ध मेलघाट के धारणी तहसील में एक माता ने उपजिला अस्पताल में एकसाथ 4 बच्चों(स्त्री) के जन्म देने की घटना होने से एक बार फिर सुर्खियों में आ गया।
तहसील के दूनी गांव की रहने वाली पपीता बलवंत उइके को बुधवार सुबह 10 बजे के करीब प्रसव पीड़ा उठते ही, उसे उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसकी गम्भीरता देखते हुए धारणी उपजिला अस्पताल के एम।एस। डॉ दयाराम जावरकर तथा स्त्री रोग तज्ज्ञ डॉ प्रीती शेंदरे, अधिपरिचारिका तेजस्विनी गोरे तथा उनकी टीम ने ध्यानपूर्वक माता की नॉर्मल प्रसुति करवाई। पपीता ने 4 बच्चों को जन्म दिया। जिनका वजन सभी का मिलाकर 5 किलो ग्राम है। फिलहाल माता एवं बच्चों की हालत सामान्य है, लेकिन उनको अतिदक्षता विभाग में रखकर उनपर विशेष रूप से उपचार किया जा रहा है।
विशेष रूप से दिया जा रहा ध्यान
उपजिला अस्पताल धारणी की मेडिकल सुप्रिटेंडन डा. दयाराम जावरकर ने कहा, "मेलघाट में पहली बार किसी माता ने 4 बच्चों को जन्म दिया, इसके पहले एक माता ने 3 बच्चों को जन्म दिया था,लेकिन पपीता ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया। जिसको लेकर अस्पताल का पुरा स्टाफ मां तथा बच्चो का विशेष रूप से ध्यान देकर, उनके स्वास्थ्य को लेकर सतर्क है। फिलहाल माता एवं बच्चों की प्रकृर्ति सामान्य है, लेकिन बच्चो को अतिदक्षता विभाग में रखकर उनकी ऊपर निगरानी में रखा है।
admin
News Admin