आम तोड़ने गए बालक के हांथ में घुसा लोहे का एंगल
अमरावती: एक 14 वर्षीय युवक को झाड़ में लगे अच्छे आम तोड़ना काफी महंगा पड़ा ये तो उसकी अच्छी किस्मत थी की बाल-बल उसकी जान बच गयी.शहर के गोपाल नगर में रहने वाला 14 वर्षीय बालक यश दुर्योधन कच्चे आम तोड़ने के दौरान पेड़ से गिर गया.बालक पेड़ के नीचे लोहे के एंगल पर जा गिरा और गंभीर रूप से जख़्मी हो गया.घटनास्थल पर मौजूद उसके दोस्तों ने यश को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। यश के दायें हाथ में लोहे का एंगल घुस गया था.इर्विन पहुंचने पर वहां के डॉक्टरों ने यश का इलाज कर लोहे की एंगल को निकाला गया.फ़िलहाल यश की हालत खतरे से बाहर है.
यश अपने कुछ दोस्तों के साथ आम तोड़ने गया था.इसी दौरान पेड़ पर चढ़ने के दौरान उसका पैर फिसल गया और उसका वह नीचे गिर गया.नीचे गिरने के बाद करीब 10 फिट लंबा जंगल उसके दाहिने हाथ के आर पार हो गया.अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने एंगल को यश के शरीर के बाहर निकाला।
admin
News Admin